Virat Kohli said RCB got what it wanted from the IPL player auction | वनइंडिया हिंदी

2021-02-20 1

Virat Kohli was happy with the way the IPL 2021 player auction went for his franchise RCB on Thursday. RCB spent big money as they roped in Kyle Jamieson and Glenn Maxwell for Rs 15 crore and Rs 14.25 crore respectively. The Bangalore-based franchise also roped in another overseas player by signing Australian all-rounder Daniel Christian for Rs 4.80 crore. RCB took to Twitter on Saturday to share a video in which their skipper Kohli reflected on the auction.

विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी फ्रेंचाइजी ने आइपीएल 2021 के लिए हुई नीलामी में खिलाड़ियों को खरीदने में दिल खोलकर पैसे खर्च किए। राजस्थान की टीम ने ग्लेन मैक्सवेल को खरीदने में 14.25 करोड़ में खरीदा तो वहीं उन्होंने न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर काइल जेमिसन के लिए भी 15 करोड़ रुपये खर्च किए। आरसीबी ने इन खिलाड़ियों को अपने दल में शामिल करके टीम को पूरी तरह से बैलेंस करने की कोशिश भी की और इन खिलाड़ियों के आने से इस टीम की बल्लेबाजी पहले से भी घातक हो गई ।

#ViratKohli #RCB #GlennMaxwell